About Us

  डांस वाला सभी डांस लवर्स के लिए एक ऐसी साइट लेके आ रहे है जिसमे सभी डांसर्स और डांस लवर्स को डांस से रिलेटेड सभी प्रशन के उत्तर  मिल सके हिंदी में हे। 

इस वेबसाइट के द्वारा हम उन सभी दोस्तों तक डांस की डिटेल्स पहुंचना कहते है जिनकी इंग्लिश चाहे अच्छी ना हो पर उनका डांस का जूनून खतरनाक हो, और वो लोग अपनी प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ साथ थ्योरी नौलेज में भी माहिर हो जाए।  मैं खुद एक डांसर हूँ और मैंने अपने बहुत से दोस्तों एंड स्टूडेंट्स को इस प्रॉब्लम को फेस करते हुए देखा है जहा पे वे सभी इंग्लिश की साइट ओपन कर लेते है और फिर कुछ समझ नही आता है और फिर दुशरो से जा जाके पूछते रहते है।  

डांस वाला आपको आपके सभी प्रॉब्लम का आंसर हिंदी में प्रोवाइड करवा देगा जहा पे आपको डांस से रिलेटेड सभी डिटेल्स मिलेगी।  सभी डांस स्टाइल्स के बारे में डिटेल्स मिलेगी उनकी हिस्ट्री, उनकी थ्योरी pdf  हिंदी इंग्लिश दोनों में मिल जाएगी, उस डांस स्टाइल्स की बुक्स, वीडियोस, टुटोरिअल, सांग्स सभी आपको हमारी इस वेबसाइट डांस वाला में मिलेगी. 




Comments

Popular posts from this blog

How To Choreograph a Dance - डांस कोरियोग्राफी कैसे करे

Performance क्या होती है ?

Home